AMIT LEKH

Post: बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया है मोदी सरकार- संजय ठाकुर

बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया है मोदी सरकार- संजय ठाकुर

नौ वर्षों के शासन में बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया है मोदी सरकार- संजय ठाकुर

पिछले बत्तीस सालों से लालू,- नीतीश ने बिहार को रसातल में धकेला

जन सुराज की सोंच को जन जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता

✍️ श्यामबाबू सिंह, संवाददाता

– अमिट लेख

सुगौली, (पूर्वी चम्पारण)। पिछले नौ वर्षों में बिहार के विकास के लिए देश की मोदी सरकार ने कुछ भी नहीं किया है और बिहार को मजदूर बनाने वाली फैक्ट्री भर बना दिया है। उक्त बातें आज सुगौली में आयोजित प्रखण्ड स्टेयरिंग कमिटी की पहली बैठक को संबोधित करते हुए जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सह सुगौली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि नौ वर्षों के शासन में मोदी सरकार ने एक भी फैक्ट्री नहीं खोली और बिहार को ग़रीबी, बेरोजगारी, भूखमरी से जूझते रहने के लिए छोड़ दिया है। बिहार को राजद नीतीश भाजपा और कांग्रेस सभी ने लगातार ठगने का काम किया और बिहारियों को अपनी किस्मत पर रोने के लिए छोड़ दिया। बत्तीस वर्षों से लालू नीतीश और नौ वर्षों से मोदी सरकार ने बिहार को रसातल में धकेल दिया है तथा किसी ने ना तो कोई कल कारखाना खोला और ना ही बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की कोई व्यवस्था की है। श्री ठाकुर ने लोगों से जात – पात और धर्म – मजहब से ऊपर उठकर प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज के साथ जुड़कर बिहार में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिए तथा अपने और अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए काम करने की अपील की। बैठकों की अध्यक्षता प्रखंड सभापति नुरूल होदा कुरैशी ने की जबकि प्रखण्ड प्रवक्ता सुजीत रमन ने संचालन किया। बैठक को महासचिव ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष व पूर्व मुखिया बिनोद ठाकुर, उपाध्यक्ष रवीन्द्र सहनी,पीके यूथ क्लब के प्रखण्ड को आर्डिनेटर संदीप कुमार, अंगद सहनी, अंगद चौधरी, सुबोध कुमार झा, इम्तियाज अहमद, रामगढ़वा के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिंह आदि ने संबोधित किया। श्री ठाकुर ने पत्रकारों को भी संबोधित किया और जिले भर में चलाए जा रहे जन सुराज संवाद कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के सभी सताइस प्रखण्डों में
कुल 312 मिटिंग की गई है तथा 230 क्लबों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 11,392 नये सदस्य बनाए गये है। इसमें 259 प्रखंड स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य तथा 52 जिला स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य शामिल हुए हैं।

Comments are closed.

Recent Post