AMIT LEKH

Post: सदर अस्पताल सुपौल में रक्त केंद्र का किया उद्घाटन

सदर अस्पताल सुपौल में रक्त केंद्र का किया उद्घाटन

✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो

– अमिट लेख

सुपौल, (विशेष)। रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, सुपौल स्थित रक्त केंद्र का बुधवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री, तेजस्वी यादव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी, सुपौल, कौशल कुमार द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सदर अस्पताल के पहली मंजिल पर बने रक्त केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने पहुंचते ही रक्त केंद्र के पंजीकरण कक्ष, परामर्श कक्ष, चिकित्सा परीक्षा सह चिकित्सा कक्ष, रक्तदान कक्ष, रक्तदाता प्रतीक्षा स्थल, टीटीआई कक्ष, दस्तावेज सह आईटी कक्ष, कीटाणु शोधन सह रक्त भंडार कक्ष, सीरम विज्ञान कक्ष आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर सिविल सर्जन डा. महिर कुमार वर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार झा, रक्त केंद्र के नोडल पदाधिकारी डा. मेजर शशि भूषण प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. नूतन वर्मा, पूर्व उपाधीक्षक डा. अरूण कुमार वर्मा, डा. एएसपी सिन्हा, रक्त केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. महेंद्र नारायण यादव, डीपीएम मो. मीनतुल्लाह, डीपीसी बालकृष्ण चौधरी, अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद, यूनिसेफ के अनुपमा चौधरी, केयर इंडिया के मन्नु कुमारी, परिवार नियोजन परामर्शी उजाला सिन्हा, रक्त केंद्र के काउंसलर बंधुनाथ झा, किरण कुमारी, एलटी भोगेंद्र कुमार गुप्ता, मो. शमशेर अली, अजय कुमार, कुमार भारतेंदु, प्रियंका कुमारी, स्तुति कुमारी, रंजीत कुमार जयसवाल, सुमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post