AMIT LEKH

Post: पूर्वी चंपारण में भी चमकी बुखार का कहर, चार और बच्चे संक्रमित

पूर्वी चंपारण में भी चमकी बुखार का कहर, चार और बच्चे संक्रमित

इससे पहले पिछले 13 दिनों में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में 19 बच्चे एइएस से पीड़ित होकर पीकू में भर्ती हुए है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चंपारण में भी चमकी बुखार का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में एइएस हर दिन बढ़ने लगे है। बच्चे एइएस से पीड़ित हो कर एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती हो रहे है। इससे पहले पिछले 13 दिनों में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में 19 बच्चे एइएस से पीड़ित होकर पीकू में भर्ती हुए है। हालांकि इस दौरान किसी भी बच्चे की मौत नहीं हुई है। सभी बच्चे स्वस्थ्य हो कर घर लौट चुके है। इस साल जनवरी माह से 13 जून तक एसकेएमसीएच के पीकू में एइएस के कुल 43 केस आये है। इनमें से जिले के 27 केस है। जबकि सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के 16 बच्चे पीड़ित होकर पीकू में भर्ती हुए है। सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चों में बढ़ रही बीमारी को देखते हुए जिले में एइएस पर जागरूकता बढ़ा दी गयी है। बच्चों को धूप में नहीं निकलने और बासी खाना नहीं खाने की सलाह दी जा रही है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया जा रहा है। बच्चे की गंभीर स्थिति को देख उसे पीकू वार्ड में भर्ती कर एइएस के प्राटोकॉल के तहत इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि बीमार पड़ने पर अगर बच्चे को सही समय पर इलाज की सुविधा मिले, तो उसकी जान बचायी जा सकती है। बच्चों को धूप से बचाएं, क्योंकि इससे डिहाइड्रेशन हो जाता है। इस वजह से बच्चों की रुचि भोजन व पानी में कम हो जाती है। बच्चों को रात में खाली पेट नहीं सोने दे। सोने के समय नींबू पानी, शक्कर अथवा ओआरएस का घोल पिलाएं और चमकी बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह ले।

Recent Post