AMIT LEKH

Post: भगवद कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन

भगवद कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन

मंदिर के पुजारी बाबा त्रिवेणी दास के वेद मंत्रोच्चार के बीच महिलाएं एवं कन्याएँ कोसी नदी में जल भरकर कोसी बराज बाबा कुशेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण गांव का भ्रमण करते हुए पुनः कार्यक्रम स्थली पहुंची

✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ को लेकर बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर वार्ड नंबर 11 स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे मंदिर के पुजारी बाबा त्रिवेणी दास के वेद मंत्रोच्चार के बीच महिलाएं एवं कन्याएँ कोसी नदी में जल भरकर कोसी बराज बाबा कुशेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण गांव का भ्रमण करते हुए पुनः कार्यक्रम स्थली पहुंची।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक मायाशंकर देव ने बताया कि प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारम्भ किया गया। इस दौरान 16 जून से 22 जून तक सात दिनों तक अपराह्न बेला में आचार्य बालेश्वर के अमृतमय वाणी से भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा।को काशी से आये हुए हैं। 22 जून को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ 24 घंटे के लिए रामधुन शुरू किया जाएगा।वही बाबा बालेश्वर ने कहा कि ईश्वर की कृपा से इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस कलि काल में समस्त प्रकार के पापों से दूर करने का एकमात्र साधन ईश्वर आराधना एवं भागवत कथा श्रवण ही है। इस प्रकार के आयोजन से समाज के लोगो में भक्तिमय व शांति का माहौल बनी रहती है। वही श्रीमद्भागवत कथा का उद्घाटन वीरपुर के चैयरमैन सुशील साह और आरजेडी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दीपक कुमार ने फीता काटकर शुरुआत किया। मौके पर मायाशंकर देव,दीपक साह, सुशील साह, श्रवण साह, अमित कुमार,तिवारी बाबा,वही कलश यात्रा में नवीन मेहता,निरंजन मेहता,अमरेंद्र यादव,प्रमोद कुमार,अमित कुमार,उर्मिला देवी,ज्योति कुमारी आदि सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया।

Comments are closed.

Recent Post
16:08