AMIT LEKH

Post: बिजली की आंख मिचौली से आमजन परेशान

बिजली की आंख मिचौली से आमजन परेशान

कोइलवर में 43 डिग्री दर्ज किया गया तापमान

जिले के कोइलवर में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है

इस उमस भरी गर्मी में जहां दिन में तापमान 43 डिग्री के पार चला जा रहा है वही रात में तापमान 40 डिग्री तक रह रहा है इस दौरान बिजली की कटौती से आम जनता त्रस्त हैं

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। एक तरफ उमस भरी गर्मी ने लोगों को जीना दूभर कर दिया है वही दूसरी तरफ बिजली की आंख मिचौली से जनता काफी परेशान है। जिले के कोइलवर में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। इस उमस भरी गर्मी में जहां दिन में तापमान 43 डिग्री के पार चला जा रहा है वही रात में तापमान 40 डिग्री तक रह रहा है इस दौरान बिजली की कटौती से आम जनता त्रस्त हैं। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौनी की समस्या से नगर पंचायत के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त है। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में नगर में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। स्थानीय मो. शहाबुद्दीन, आसिफ, नितेश का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौनी व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। बिजली की इस आंख मिचौनी के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है।वही जब इस संबंध में बिजली विभाग के जेईई प्रभात कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से तेज हवा के कारण लाइन के ट्रिपिंग होने के कारण समस्या हो रही थी। पेड़ के डाली में बिजली के तार के संपर्क में आने से ट्रिपिंग होने बिजली कट रही थी।

Comments are closed.

Recent Post