AMIT LEKH

Post: योग मानवीय जीवन की अनोखी यात्रा है : आचार्य सुबोध

योग मानवीय जीवन की अनोखी यात्रा है : आचार्य सुबोध

सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर मुंगेर के सभागार में योग दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया

✍️ निरंजन कुमार की रिपोर्ट :

– अमिट लेख
मुंगेर, (जिला ब्यूरो)। सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर मुंगेर के सभागार में योग दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के भैया बहन, आचार्य, समिति के पदाधिकारी गण एवं समाज के गणमान्य लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय के योग आचार्य  सुबोध कुमार ने कहा, भारत के ऋषि मुनियों के द्वारा संपूर्ण विश्व को दिया गया एक अनमोल उपहार है योग। आइए हम सब योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के आप्तवचन समत्वं योग उच्यते को साकार करें। योग भारत के ऋषि मुनियों के द्वारा विश्व को दिया गया अनमोल उपहार है। आचार्य सुबोध ने उपस्थित योग प्रेमियों को पवनमुक्तासन तरासन वृक्षासन त्रिकोणासन शशकासन वज्रासन कपालभाति अनुलोम-विलोम भ्रामरी प्रणाम तथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयंत कुमार चौधरी ने कहा निराशा और भय के बीच आशा शक्ति व साहस का संचार करता है योगी ।योग मन को शांति प्रदान करता जिससे सौहार्दपूर्ण राष्ट्र का निर्माण होता है। योग किसी में भेद नहीं करता बल्कि यह तो अभ्यास करने की इच्छा शक्ति चाहता है इस कार्यक्रम में तरुण कुमार श्री रामा शंकर प्रसाद रितेश कुमार शर्मा विमल कुमार झा श्रीमती पूनम दास रजनी शीपू राज विनीत कुमारी ज्योति सिन्हा सहित विद्यालय के भैया बहन व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। विदित हो कि कल 21 जून को शाखा मैदान गार्डन बाजार मुंगेर में भव्यता के साथ योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें हजारों लोगों के आने की संभावना है।

Recent Post