



आज अहले सुबह घर निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई, मारपीट जिसमें तीन महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हुए
✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता,
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर 7 में आज अहले सुबह घर निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई, मारपीट जिसमें तीन महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हुए। द्वितीय पक्ष के जख्मी नीतीश कुमार उम्र 20 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व में जमीन के विवाद को लेकर घर निर्माण के दौरान प्रथम पक्षों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें मुझे एवं मेरे दादा सोमर यादव उम्र 65 वर्ष तथा मेरी मां सुनीता देवी उम्र 35 वर्ष को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। प्रथम पक्ष के जख्मी जगदीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया, यह जमीनी विवाद वर्ष 1990 से चला आ रहा है। यह विवाद सुपौल न्यायालय में लंबित है। द्वितीय पक्ष घर का निर्माण कर रहा था। हम इसका विरोध किए कि यह जमीन विवाद में है। और मामला न्यायालय में चल रहा है। उस दौरान द्वितीय पक्ष नहीं माना और कहासुनी के दौरान। मुझे एवं मेरे परिजनों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। जबकि प्रथम पक्ष के जगदीश यादव, रंजू देवी, संदीप कुमार, कविता देवी, को मामूली चोटे आई है। पक्ष और विपक्ष का इलाज त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। मौके पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी ने बताई की एक पक्ष से एक महिला सहित दो व्यक्ति जख्मी है। जिसका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रामाशंकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन अप्राप्त है। आवेदन मिलने पर जाचों उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।