



वही अपनी बातों को सशक्त कमेटी सदस्यों द्वारा महेश कुमार उर्फ कार्यपालक पदाधिकारी को बताया गया कि नगर परिषद त्रिवेणीगंज क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई संतोषप्रद नहीं है
✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। आज रोज गुरुवार दिन के 1:30 बजे त्रिवेणीगंज नगर परिषद कार्यालय में सशक्त कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कर रही त्रिवेणीगंज नगर परिषद सशक्त कमेटी के सदस्य सह मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप से जानकारी ली गई की नगर परिषद त्रिवेणीगंज को विभाग की ओर से वर्ष 2021- 22 वर्ष 23- 24 कुल कितना आवंटन आया और किस-किस मद में खर्च किया गया। वही अपनी बातों को सशक्त कमेटी सदस्यों द्वारा महेश कुमार उर्फ कार्यपालक पदाधिकारी को बताया गया कि नगर परिषद त्रिवेणीगंज क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई संतोषप्रद नहीं है। अभिलंब साफ-सफाई एजेंसी को हटाया जाए। क्योंकि प्रत्येक वार्ड में पार्षदों को साफ सफाई के लिए वार्ड के स्थानीय लोगों ने सफाई के प्रति संतोषप्रद नहीं रहते हैं बार-बार कहने के बावजूद भी जस की तस समस्या बनी हुई रहती है। वही कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप से पूछे गए के नगर परिषद कार्यालय कितने कर्मी के द्वारा संचालित किया जा रहा है जवाब में उन्होंने कहा की त्रिवेणीगंज नगर परिषद एक कर्मी के बदौलत चल रहा है और नगर परिषद के मुख्य पार्षद कार्यालय के विषय में पूछा गया तो जवाब दिए की जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। और सारी प्रक्रिया कर विभाग को भेज दिया जाएगा तब जाकर नगर परिषद का अपना भवन बनाने की प्रक्रिया की जाएगी। वही सशक्त कमेटी के सदस्य शिव शंकर साह ने कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष जानकारी लेना चाहा नगर परिषद त्रिवेणीगंज अंतर्गत नगर परिषद सुपौल से कौन-कौन सा कंपनी का उपकरण क्रय किया गया है। और जानकारी लेना चाहा सफाई भेंडर को प्रति माह सफाई के मद में कितना भुगतान किया जाता है। जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ने बताया साफ-सफाई भेंडर को त्रिवेणीगंज नगर परिषद से प्रतिमाह पच्चीस से छब्बीस लाख रुपया का भुगतान किया जाता है। यह जानकारी मिलते ही सशक्त कमेटी के सदस्यों ने साफ-सफाई भेंडर के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी से अभिलंब साफ सफाई भेन्डर को हटाने की मांग रखी। मौके पर उप मुख्य पार्षद सह सशक्त कमेटी के सदस्य गीता देवी सदस्य किरण प्रकाश, महेश कुमार, शिव शंकर साह लेखापाल आई टी सहायक घनश्याम कुमार उपस्थित थे।