AMIT LEKH

Post: कलश यात्रा के साथ श्री हनुमान की प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ

कलश यात्रा के साथ श्री हनुमान की प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ

श्री हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए कलश शोभा यात्रा निकाली, भक्तिमय हुआ वातावरण

चैता महारानी टोला स्थित नवनिर्मित मंदिर में श्रीहनुमान जी की मूर्ति का पांच दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ के लिए गाजे बाजे एवं घोड़े के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई

✍️ संवाददाता

– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (पप्पू पंडित)। प्रखंड के चैता महारानी टोला स्थित नवनिर्मित मंदिर में श्रीहनुमान जी की मूर्ति का पांच दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ के लिए गाजे बाजे एवं घोड़े के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से गांव का भ्रमण करते हुए चैता कछुआ नदी घाट पर पहुंची। जहां आचार्य संतोष बाबा एवं ब्रजेश बाबा तथा ध्रुव प्रसाद शिक्षक के घाट पूजा के बाद जलबोझी की गई। जलबोझी के बाद कलश शोभायात्रा पुनः यज्ञस्थल पर पहुंची।यज्ञी अरविंद कुमार ने बताया कि श्री हनुमान प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ पांच दिनों तक चलेगा। जो कलश शोभायात्रा से शुरू होकर जलाधिवास, अन्नाधिवाद, पुष्पाधिवास,द्रव्याधिवास,नगर भ्रमण,सुंदरकांड, प्राण प्रतिष्ठा पूजन एवं हवन के साथ पूर्णाहुति होगी। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक कथा प्रवचन चलेगा। कलश शोभायात्रा में राम प्रवेश साह,शशि रंजन कुमार इंजीनियर,सोनू कुमार, राजीव रंजन,राकेश रंजन,अभय चरण आदि शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद थे।

Recent Post