AMIT LEKH

Post: बिहार पुलिस अकादमी में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

बिहार पुलिस अकादमी में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

प्रत्येक वर्ष होगी 25 हजार सिपाहियों की बहाली, डीजीपी

कार्यालय संवाददाता

-अमिट लेख

पटना। नालंदा के राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षु प्रारक्ष पुलिस अवर निरीक्षक 2020 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया।

मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने शिरकत की। तीन साल का कठिन प्रशिक्षण 2020 बैच के 213 सार्जेंट मेजर को दिया गया। दीक्षांत समारोह के मौके पर पहुंचे डीजीपी आरएस भट्टी ने सभी सार्जेंट मेजर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पासिंग आउट के बाद सभी सार्जेंट मेजर को अलग-अलग जिलों में सार्जेंट मेजर के पदों पर पुलिस लाइन में पदस्थापित किया जाएगा। अपने संबोधन में भी डीजीपी आरएस भट्टी ने पारण परेड में भाग लेने वाले सभी सार्जेंट मेजरों को ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। साथ ही उनके परिवारों और वहां मौजूद लोगों को इसके लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उनकी पोस्टिंग का भी ख्याल रखा गया है। खासतौर पर महिलाओं को वैसी जगह पर नियुक्त किया गया है जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव न हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिसिंग काफी बेहतर हुई है। पहले आप अपनी ड्यूटी को समझिए कि हमें करना क्या है। इसके लिए चाहे तो आप अपने वरीय अधिकारी से समझ सकते हैं। नियम, कानून और प्रावधान की समझ रखना बेहद जरूरी है। जो नया कानून आया है, कोई नया आदेश आया है। जो आपके काम के प्रति रिलेवेंट हो, उसे जरूर ग्रहण करना चाहिए। मानव संसाधन से संबंधित (एचआरएमएस) की समझ अच्छे से रखें जब भी आप फील्ड में जाएं। डीजीपी ने कहा कि बिहार पूरे देश में अकेला ऐसा राज्य है जहां पर करीब अगले पांच साल तक हर साल 25 हजार सिपाहियों की बहाली होगी। ऐसा कोई राज्य नहीं है जो इतनी बड़ी संख्या में सिपाहियों की बहाली कर रहा है। बल प्रबंधन जो है उसमें हमें बहुत सारी चीजों में सुधार करना है। उनके आवशन की व्यवस्था, डायरेक्ट हथियार प्रशिक्षण, हर प्रकार की जो सुविधाएं हैं उसे कड़ा करना होगा। महिला संवर्ग में सर्वोच्च अंक- आयुशी कुमारी, महिला संवर्ग में वाह्य विषय में सर्वोच्च अंक- खुशबू कुमारी, निदेशक मूल्यांकन में सर्वश्रेष्ठ अंक- उज्जवल गौतम, क्रॉस कंट्री दौड़ में सर्वोच्च अंक- संतोष कुमार, लक्ष्याभ्यास में सर्वोच्च अंक- सुधीर कुमार, सर्वश्रेष्ठ अंक कानून विषय और सिरिस्ता के लिए गौतम प्रिंस को दिया गया। पहली बार ऐसा हुआ है कि वाह्य विषयों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार किसी महिला पदाधिकारी ने प्राप्त किया है। इससे पता चलता है कि महिला पुलिसकर्मी कहीं से भी पुरूष पुलिसकर्मी से कम अग्रतर नहीं है। अकादमी में इस बैच ने दो जनवरी 2023 को योगदान दिया था। छह महीने की निर्धारित अवधि में इनका प्रशिक्षण पूर्ण कराते हुए पासिंग आउट परेड कराई जा रही है। बिहार पुलिस के लिए यह गौरव की बात है कि 213 प्रारक्ष पुलिस अवर निरीक्षक (परिचारी) बिहार पुलिस के परिवार में शामिल होने जा रहे हैं। ये सभी विभिन्न जिलों में जाकर पुलिस लाइन के कार्य देखेंगे। इस मौके पर मो० अब्दुल्लाह पुलिस उप महानिरीक्षक सह उप निदेशक, अरविंद गुप्ता सहायक निदेशक (प्रशासन), अजय कुमार पाण्डेय सहायक निदेशक (प्रशासन) बि०पु०अका० और अकादमी के अन्य वरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बिहार पुलिस अकादमी की साल 2023 की उपलब्धियां काफी बड़ी हैं। अब तक पुलिस उपाधीक्षक 64वीं बैच का पासिंग आउट पुरुष 19, महिला 15 और पुलिस अवर निरीक्षक 2019 बैच का पासिंग आउट पुरुष 1247, महिला 732 का हुआ है। आगामी नवंबर महीने में 56 डीएसपी प्रशिक्षु का पारण परेड होना है।

Recent Post