AMIT LEKH

Post: मधुबनी प्रखंड परिसर में अवैध अतिक्रमण की लगी होड़, “अधिकारी मौन”

मधुबनी प्रखंड परिसर में अवैध अतिक्रमण की लगी होड़, “अधिकारी मौन”

15 वर्ष पूर्व बने चहारदीवारी का हालत खस्ता…

– मधुबनी में तिवारी अमित

पश्चिम चंपारण, (अमिट लेख)। मधुबनी प्रखंड परिसर में कतिपय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर अपना आशियाना बना लेने का मामला प्रकाश में आया है। चौंकाऊ, यह की दहवा प्रखंड परिसर में लगभग 15 लोगों ने अपना घर बना लिया है। जिसने घर नहीं बनाया तो कबाड़ रख जमीन पर आधिपत्य जमा लिया है। स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रमुख विजया सिंह से अतिक्रमण मुक्त प्रखंड परिसर कायम करने में जब सहयोग का अनुरोध किया तथा बकौल जनता, प्रमुख विजया सिंह ने तत्क्षण मधुबनी सीओ गौरव प्रकाश, बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार, बगहा एसडीएम व जिलाधिकारी बेतिया को पत्र  लिख प्रखंड परिसर से जुड़ी जमीन खाली कराने की मांग  की है।
प्रमुख बोलीं..
मधुबनी प्रखंड प्रमुख ने इस बाबत कहा कि प्रखंड परिसर की  स्थिति काफी दयनीय हालत में जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। अतिक्रमण हटाने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों तथा बाल्मीकिनगर सांसद से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना हीं जमीन का  पैमाइश हीं कराया जा सका है। वही, प्रमुख सहित आम लोग  मधुबनी सीओ से अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार मिलकर अनुरोध कर चुके  है। प्रमुख विजया सिंह के अनुसार सीओ के  मौन होने के कारण समस्या “ज्यों की त्यों” बनी हुई है,जो लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। बिहार में संभवतः यह पहला प्रखंड परिसर है। जहां पर लोगों के कब्जेवारी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सोंचनीये यह कि सम्बंधित अधिकारी देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं। इस अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाने की मांग करती हूं।
नहीं हो रही करवाई..
प्रखंड परिसर के सरकारी जमीन को कब्जा कर घर बनाने को ले इस समय का सबसे बड़ी समस्या उतपन्न हो गई है। लेकिन जमीन के मालिक सीओ की नजर इस तरफ नहीं जाना, कहीं किसी और माजरे की ओर इशारा तो नहीं करता है।
सीओ बोले..
मधुबनी सीओ गौरव प्रकाश ने कहा कि प्रमुख के द्वारा मामला संज्ञान में आया हुआ। प्रखंड परिसर की  जमीन सम्बंधित कागज उपलब्ध नहीं हो रहा है तथा उस जमीन को किसने किसके नाम से लिखा है..! खाता खेसरा क्या है? कागजत उपलब्ध होने के तुरंत बाद ही सरकारी अमीन बहाल कर जमीन की पैमाइश करा कर बहुत जल्द प्रखंड परिसर को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जायेगा।
बीडीओ बोले…
दहवा, बीडीओ राजेश भूषण ने बताया कि प्रखंड परिसर की जमीं को कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। सीओ के पास रजिस्टर 2 में जमीन का खाता खेसरा रकबा उपलब्ध होगा। प्रखंड कार्यालय के पास इसकी कोई कागजात उपलब्ध नहीं है।

Comments are closed.

Recent Post