AMIT LEKH

Post: 10 लीटर देसी शराब बरामद कारोबारी फरार

10 लीटर देसी शराब बरामद कारोबारी फरार

योगियचाही वार्ड नंबर 6 में बीती रात्रि त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापामारी कर 10 लीटर देसी शराब बरामद किया है

संतोष कुमार, विशेष संवाददाता

-अमिट लेख

त्रिवेणीगंज (सुपौल)। थाना क्षेत्र के योगियचाही वार्ड नंबर 6 में बीती रात्रि त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापामारी कर 10 लीटर देसी शराब बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के योगियाचाही वार्ड नंबर 6 में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकेश सरदार पिता भुवनेश्वर सरदार के ईट से बने पक्का मकान आवासीय घर के कोना में एक हरा रंग का प्लास्टिक का गैलन में रखा करीब 5 लीटर देसी शराब वही घर के एक कोने से एक हरा रंग का प्लास्टिक के गैलन में रखा 5 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया। देसी शराब की मात्रा कुल 10 लीटर है। और मौके पर से अवैध शराब कारोबारी फरार हो गया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी के दौरान 10 लीटर शराब बरामद मामले में और फरार अवैध शराब कारोबारी के ऊपर त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 272/ 23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post