केंदीय ऊर्जा मंत्री सह माननीय सांसद आरा, आर के सिंह नें जिलाधिकारी, जिला उप विकास आयुक्त, महापौर के साथ रमना मैदान एवं सांस्कृतिक भवन का सौंदर्यीकरण का डिज़ाइन/प्लान जिला के प्रबुद्ध लोगो के साथ साझा कर सुझाव लिया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। केंदीय ऊर्जा मंत्री सह माननीय सांसद आरा, आर के सिंह नें जिलाधिकारी, जिला उप विकास आयुक्त, महापौर के साथ रमना मैदान एवं सांस्कृतिक भवन का सौंदर्यीकरण का डिज़ाइन/प्लान जिला के प्रबुद्ध लोगो के साथ साझा कर सुझाव लिया। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह माननीय सांसद आरा श्री आर के सिंह रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में मौजूद रहे । एवं इस दौरान आरा शहर में उनके पहल से कराये जा रहे दो बड़े विकास योजनाएँ रमना मैदान का सौंदर्यीकरण एवं सांस्कृतिक भवन के जीर्णोद्धार का मास्टर प्लान भी प्रदर्शित किया गया। एनटीपीसी एवं पावरग्रिड द्वारा सीएसआर के अंतर्गत रमना मैदान के सौंदर्यीकरण एवं सांस्कृतिक भवन के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा हैं एवं उक्त के संबंध में श्री सिंह ने जिले के लगभग 100 गणमान्य एवं प्रबुध लोगो के साथ दोनों परियोजनाओं के डिज़ाइन को देखा एवं आवश्यक सुझाव लिए। पावरग्रिड स्थित प्रेक्षागृह में एनटीपीसी एवं पावरग्रिड के अधिकारियों द्वारा डिज़ाइन को माननीय केन्द्रीय मंत्री एवं उपस्थित जनता के समक्ष रखा गया। ज्ञात हो कि आरा रमना मैदान का सौंदर्यीकरण का कार्य एनटीपीसी के सीएसआर फंड से 12.22 करोड़ रूपए के लागत से हो रहा है।उक्त कार्य दिसम्बर तक पूर्ण हो जाएगा।उसी प्रकार पावरग्रिड के सीएसआर फंड के चार करोड़ रूपए लागत से सांस्कृतिक भवन का जीणोद्धार किया जाएगा, जिसका डिजाइन बन कर तैयार है और बहुत जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। आर के सिंह ने समय से परियोजना को पूर्ण कर उच्चतम कोटी के गुणवत्ता को अपनाने की बात कही। उन्होने रमना मैदान सौंदर्यीकरण मे गणमान्य लोगो द्वारा मिले सुझाव चारदीवारी की ऊँचाई बढाने,ड्रेनेज सिस्टम को बढिया से करने,लाईट की पूर्ण ब्यवस्था,रख रखावआदि करने का निर्देश दिए। इसी प्रकार सांस्कृतिक भवन के जीणोद्धार के लिए बने डिजाइन को देखने के बाद लोगो ने मंच की लंबाई बढाने और मंच को नीचा करने,लाईट, साउन्ड की अच्छी ब्यवस्था, ग्रीन रुम का गेट मे बदलाव सहित पार्किंग ब्यवस्था आदि सुझाव को योजना मे जोड़ने का निर्देश संबंधित कंपनियों के अधिकारियों को दिया। कार्यक्रम मे जिलाधिकारी राजकुमार, जिला उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर,आरा महापौर इंदु देवी की गरिमामयी उपस्थिति मे जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि ई.धीरेन्द्र सिंह, अखिलानंद ओझा, सतीश भट्ट,प्रे पंकज ललन, महामंत्री राकेश सिंह, मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह,विनय सिंह,विनय बेलाऊर, राजेश सिंह,सरोज सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय सिंह सहित जिले के गणमान्य लोगो मे समाजसेवी पवन श्रीवास्तव, मेजर राणा प्रताप सिंह, डाँ. मधुकर प्रकाश, आदित्य विजय जैन, डाँ कुमार जितेन्द्र, डाँ विजय गुप्ता, डाँ नरेश प्रसाद, प्रो.निर्मल सिंह, प्रो. लतिका वर्मा, अधिवक्ता तारकेश्वर सिंह, गुरुचरण सिंह, सुनील कुमार नैयर, कृष्ण माधव अग्रवाल, डाँ अनील सिंह, बबलू सिंह, पंकज प्रभाकर, अशोक मानव, परशुराम चौधरी, शैलेश कुमार, संदीप सिन्हा, डाँ एस के रुंगटा, डाँ विभा, एस के सिंह, प्रो. सत्यनारायण सिंह, अधिवक्ता नीरज सिंह आदि थे। पावरग्रिड के सीजेएम उत्पल शर्मा, एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निर्देशक बाबजी सहित पावरग्रिड और एनटीपीसी के पदाधिकारीगण थे। माननीय केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद अपने क्षेत्रो के लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना रविवारः केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा के लोकसभा सांसद आर के सिंह ने पावरग्रिड सभागार मे क्षेत्र की जनता से मिले। पूरे जिले से जनता द्वारा विभिन्न समस्याओं को आवेदन दे कर बताया गया, जिसे माननीय मंत्री द्वारा ध्यान पूर्वक सुना गया और उनके समस्याओं को निदान करने का आश्वासन दिया गया।
माननीय मंत्री ने कहा कि मै भोजपुर जिला के जनता के लिए समर्पित हूँ।जिले की कोई भी समस्या का समाधान मै कर रहा हू और जनता द्वारा दिए जा रहे सुझावों पर काम हो रहा है। लोगो द्वारा कृषि फीडर की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। आज जिल भर मे बिजली सभी को मिल रहा है। गाँवो मे भी बिजली 22 घंटे रह रही है। जिले के सभी गाँवो मे मेरे द्वारा योजना दी जा रही है। विकास का कार्य मेरे लोकसभा मे जितना हुआ है, उतना पहले नही हुआ था। पूरे देश मे केन्द्र सरकार की नौ वर्षो का विकास सभी जगह दिख रहा है।