ऑटो से घूमने आए थे बच्चे
बूढ़ी गंडक नदी में रविवार को स्नान करने के दौरान तीन बच्चे डूब गए, इनमें से एक का शव निकाला गया है, जबकि दो बच्चे लापता हैं
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
-अमिट लेख
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के टिकुलिया स्थित बूढ़ी गंडक नदी में रविवार को स्नान करने के दौरान तीन बच्चे डूब गए, इनमें से एक का शव निकाला गया है, जबकि दो बच्चे लापता हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। गोताखोरों की मदद से बच्चों की खोज कराई जा रही है। मरनेवाले बच्चे की पहचान इसी थानाक्षेत्र के जमला रोड निवासी भैरव कुमार के पुत्र साहिल (12) के रूप में की गई है, जबकि लापता बच्चों में चांद और पीयूष शामिल हैं। दोनों के माता-पिता के बारे में पुलिस जानकारी प्राप्त कर रही है।
ऑटो से घूमने आए थे बच्चे :
बताया गया है कि रविवार को जमला रोड निवासी साहिल (12), गोलू (12), छोटू (12), चांद (12), पीयूष (12) और जिगर (08) जमला रोड से ऑटो चालक सूरज कुमार के साथ उसी के ऑटो पर सवार होकर टिकुलिया ढाब टोला वार्ड नंबर चार में दोस्त सत्यम व पंच मंदिर निवासी गोलू के साथ घुमने गए थे। घूमने के क्रम में जब शाम होने लगी और घर लौटने का वक्त हुआ तो सभी टिकुलिया स्थित बूढ़ी गंडक में स्नान करने चले गए। इस क्रम में जमला रोड निवासी साहिल, चांद व पियूष नदी में स्नान करने के लिए प्रवेश कर गए। इस बीच तीनों नदी के गहरे पानी में डूबने लगे तो ऑटो में बैठे अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद गांव के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मुफस्सिल थाना के दारोगा शिव कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नदी में बच्चों की खोज गोताखोरों की मदद से शुरू की गई। इस क्रम में साहिल का शव निकाला गया, जबकि दो अन्य बच्चों की खोज की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बच्चे का शव मिला है, उसकी पहचान कर ली गई है। लापता बच्चों के माता-पिता के बारे में जानकारी ली जा रही है। टीम बच्चों की खोज कर रही है। समाचार लिखे जाने तक लापता बच्चों को नदी से नहीं निकाला जा सका था।