AMIT LEKH

Post: ननिहाल में रह रहा किशोर पोखरा में डूबने से बाल-बाल बचा

ननिहाल में रह रहा किशोर पोखरा में डूबने से बाल-बाल बचा

गंभीर हालत में किशोर का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

धनगाई थाना क्षेत्र के बसौना गांव में रविवार की शाम घटी घटना

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के बसौना गांव में रविवार की शाम ननिहाल में रह रहा एक किशोर पोखरा में डूबने से बाल-बाल बच गया। जिसके बाद परिजन द्वारा गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार किशोर बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र के कुरुथियां गांव निवासी मुन्ना अंसारी का 17 वर्षीय पुत्र सुल्तान अंसारी है वह कुछ वर्षों से अपने ननिहाल बसौना गांव रहता है। इधर उक्त युवक के ननिहाल के पड़ोसी पप्पू कुमार ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव में ही स्थित पोखरा में नहाने गया था। जहां नहाने के दौरान वह अचानक डूबने लगा। जिसके बाद उसके साथ नहा रहे दोस्तों द्वारा किसी तरह से पानी से बाहर निकाला गया। इससे वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल ले आए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

Recent Post