AMIT LEKH

Post: आंंख अस्पताल का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मना

आंंख अस्पताल का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मना

शिविर में 60 मरीजों के हुए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण

संवाददाता

-अमिट लेख
एकमा। अखंड ज्योति आंंख अस्पताल मस्तिचक की हंसराजपुर-एकमा शाखा की प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एकमा नगर पंचायत के मांझी रोड में स्थित पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के समीप आंख अस्पताल में क्षेत्र के बुद्धिजीवी सेवानिवृत्त शिक्षक 80 वर्षीय दूधनाथ सिंह, प्रो अजीत कुमार सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, समाजसेवी व पूर्व नगर पार्षद जितेन्द्र सिंह आदि के द्वारा संयुक्त रूप से केक काट कर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान विशेष नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तिचक की नेत्र चिकित्सक डॉ प्रियंका कुमारी के द्वारा लगभग 60 लोगों के नेत्र परीक्षण कर आवश्यक परामर्श व दवाएं अथवा चश्मा दी गई।
डॉ प्रियंका सिंह ने बताया कि शिविर में नेत्र परीक्षण के दौरान 25 लोगों को चश्मा दिया गया। वहीं 10 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित कर लेंस लगाने की सलाह दी गई।

जबकि शेष अन्य लोगों को दवाएं दी गई। इस शिविर के संचालन व आयोजन में मुख्य रूप से डॉ प्रियंका सिंह, समाजसेवी जितेन्द्र सिंह, चश्मा टेक्निशियन प्रियंका कुमारी, बबली श्रीवास्तव, संदीप शर्मा, सुनीत उर्फ वकील मांझी, शारदा रंजन सिंह, जयराम सिंह, ब्रजेश सिंह, पार्वती देवी, सावित्री देवी, माया देवी, कमला देवी, अंजू देवी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Recent Post