AMIT LEKH

Post: रेल पुलिस ने हथियारों का जखीरा किया बरामद

रेल पुलिस ने हथियारों का जखीरा किया बरामद

नोट : प्रकाशित तस्वीर फाइल चित्र है 

रेल पुलिस ने गोरखपुर से मुंगेर को जा रहे हथियारों का जखीरा किया बरामद: अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

-अमिट लेख

मुजफ्फरपुर, (विशेष)।  मुजफ्फरपुर में रेल एसपी कुमार आशीष के कार्यभार संभालने के बाद मुजफ्फरपुर रेल पुलिस लगातार बड़ी कामयाबी दर्ज कर रही है। एक बार फिर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान के तहद हथियारों के बड़े जखीरा को बरामद किया है। सभी अर्धनिर्मित हथियार है। इसके अलावा दो हथियार तस्कर को भी टीम ने गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई हाजीपुर जंक्शन पर की गई है। जहां विशेष जांच अभियान के दौरान संदेह होने पर हाजीपुर जीआरपी की टीम ने एक व्यक्ति को डिटेन किया और जब डिटेन किए गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके बैग से हथियारों का जखीरा बरामद हो गया जिसके बाद गिरफ्तार हथियार तस्कर से हाजीपुर जीआरपी ने पूछताछ शुरू की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हथियार तस्कर के निशानदेही पर गोरखपुर से एक और हथियार तस्कर को धर दबोचा गया। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना के पुरानी गंज निवासी सोनू अग्रवाल व उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ थाना के हुसैनाबाद निवासी मो आरिफ उर्फ गोलू अशरफ को पकड़ा गया। बताते चले कि गिरफ्तार हथियार तस्कर सोनू के बैग में 21 पिस अर्धनिर्मित लोहा का पिस्टल बॉडी और 21 पीस लोहा का बैरल बरामद किया गया है। इसको लेकर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाजीपुर जंक्शन से सोनू को छापेमारी कर पकड़ा गया है। हाजीपुर में टीम जांच कर रही थी। इसी दौरान सोनू पकड़ा गया। उसके पास से अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि इन हथियार तस्करों का कई राज्यों में संपर्क हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है। पूछताछ में दोनो हथियार तस्करों ने बताया की यह सभी हथियार मुंगेर जा रही थी। वहा पर इसे फिनिश करना था। ताकि, यह और बेहतर दिखे। वही तैयार होने के बाद सभी हथियार को अलग-अलग जगहों पर भेजा जाता लेकिन, इससे पहले ही पकड़े गए। बताया गया की इनके गिरोह अंतर राज्य है। इनका तार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य दूसरे राज्य में फैला है। वही पूछताछ में इन्होंने एक व्यक्ति का नाम बताया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post