



बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बेतिया, जमादार टोला वार्ड नं. 1और 2 में प्रबुद्ध जनों से मिलकर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों से संबंधित पत्रक वितरित किया
सह-संपादक
-अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर “महा जनसंपर्क अभियान” के तहत। बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बेतिया, जमादार टोला वार्ड नं. 1 और 2 में प्रबुद्ध जनों से मिलकर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों से संबंधित पत्रक वितरित किया और उनसे केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की।
इस दौरान भाजपा नेता आनंद सिंह, जनक साह, मंडल अध्यक्ष अभिषेक सर्राफ, चंद्रशेखर सिंह सुरेश चौहान, संदीप कुमार श्रीवास्तव, बिहारी लाल श्रीवास्तव,धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, अनिल सिंह, रंजीत सोनी, सुजीत कुमार संतोष ठाकुर, दयानंद कुमार, मंटू दास, राजेश कुमार , सुदामा जी,मनीष कुमार, एवं पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग का विकास हुआ है।