AMIT LEKH

Post: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीएम का पुतला जलाया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीएम का पुतला जलाया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई वीरपुर के द्वारा स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फूंका पुतला दहन किया गया

मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

-अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई वीरपुर के द्वारा स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फूंका पुतला दहन किया गया।

उपस्थित कार्यकर्ताओं में बताया कि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर बिहार सरकार द्वारा लाठी चार्ज करना काफी निंदनीय है। जिनका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुर जोर विरोध करती है। बिहार शिक्षक नियुक्ति में किए जा रहे बार-बार संशोधन एवं डोमिसाइल नीति के विरुद्ध पटना में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीरपुर कड़ी शब्दों में निंदा करती है।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय संयोजक भवेश झा ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति के विज्ञापन के बाद डोमिसाइल नीति की हटाकर एक दर्जन संशोधन कर के प्रांत की शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है। सरकार ने ऐसा करके युवाओं को निराशा में धकेलने का काम किया है। सरकार की कुव्यस्था एवं दमनकारी नीति के विरोध अभाविप प्रमुखता से आवाज बुलंद कर रही है। वही मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सागर सत्या ने बताया कि शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है ।यह एक तानाशाही एवं संकीर्ण सोच वाली सरकार की मानसिकता है ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसके विरूद्ध अपना आवाज बुलंद करता रहेगा एवं इसको व्यवस्था के विरुद्ध हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। मुंगेरीलाल के सपने देख रहे सुबे के मुखिया प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार के युवाओं को इस तरह बड़गला कर धोखा करना नितीश कुमार को बहुत महंगा पड़ने वाला है। आने वाले चुनाव में यही युवा मुंह तोड़ जवाब देने का काम इस दमनकारी सरकार को करेगी। मौके पर उपस्थित आशीष कुमार सिंटू पिंटू कुमार ,आशु मंडल, मनोज दास, लकी सिंह ,बबन मेहता, मुन्ना शाह, ललन मंडल, आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post