AMIT LEKH

Post: बराप पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम की हुई शुरुआत

बराप पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम की हुई शुरुआत

– गीला कचरा से कम्पोस्ट खाद व सूखा कचरा को किया जाएगा रीसाइक्लिंग

– केंद्र व राज्य सरकार ने हर घर से अपशिष्ट गीले व ठोस कचरा के उठाव का प्रबंध किया है

– अरुण कुमार ओझा
गडहनी/भोजपुर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता योजना के तहत प्रखण्ड के बराप पंचायत अन्तर्गत सहंगी एवं कुरकुरी पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी राज कुमार, प्रखण्ड प्रमुख विमल कुमार सिंह, मुखिया चन्द्रशेखर सिंह, बीडीओ बीरेन्द्र कुमार, प्रखण्ड समन्वयक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं जिलाधिकारी, मुखिया बीसी प्रमुख समन्वयक आदि ने हरी झंडी दिखाकर पैडल रिक्शा व ई रिक्शा को रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ठोस व तरल कचरा की जानकारी दी तथा उनके प्रबंधन के संबंध में बताया। साथ ही प्रबंधन के बाद होने वाले लाभ को एक-एक कर गिनाया। केंद्र व राज्य सरकार ने हर घर से अपशिष्ट गीले व ठोस कचरा के उठाव का प्रबंध किया है जिससे गांव सुन्दर व स्वच्छ बन सके।महामारी जैसी बीमारियों की रोकथाम की जा सके। हर घर को सूखा कचरा के लिए नीला व गीला कचरा के लिए हरा डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा। पैडल रिक्शा व ई रिक्शा के माध्यम से स्वच्छताकर्मी कचरा का उठाव कर पंचायत में बने कचरा प्रसंस्करण इकाई तक पहुंचाएंगे। जहां गीला कचरा से कम्पोस्ट खाद बनाया जायेगा व सूखा कचरा को रीसाइक्लिंग किया जाएगा। पंचायत को कचरा उठाव के लिए एक ई-रिक्शा तथा पैडल रिक्शा मुहैया कराया गया है । मुखिया चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि बराप पंचायत के कुल घरों में एक जोड़ी डस्टबिन बांटा गया। प्रखंड पंचायत के कई गाँवो में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का कार्य प्रगति पर है। गांवों में कचरा प्रबंधन के साथ ही नालियों के गंदे पानी का प्रबंधन किया जायेगा। इसके लिए जगह जगह शाक पिट बनाया जा रहा है। साफ पानी प्रयोग में आयेगा तथा भूमिगत जल को सुधारेगा। मौके पर कुरकुरी मुखिया प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह, मनरेगा पीओ अरूण कुमार, पीआरएस सुनिल कुमार सिंह, जेई वशिष्ठ नारायण सिंह, बलिगाँव मुखिया सुनिल कुमार पाल पूर्व उप-प्रमुख रंजन सिंह, युवा नेता चिकु सिंह, इमरान अहमद उर्फ सोनू ईचरी मुखिया प्रतिनिधि हरिद्वार सिंह, बागवाँ मुखिया प्रतिनिधि कामोद कुमार, बडौरा मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, बडौरा समिति सदस्य बिनोद यादव, काउप मुखिया मनीषा देवी, पंसस प्रतिनिधि बलिगाँव रंजीत सिंह चौहान, पूर्व मुखिया बलिगाँव उपेन्द्र सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बागवाँ संजीत चन्द्रवंशी, समिति मोहन राम, मुना शर्मा, स्वच्छता पर्यवेक्षक आजाद कुमार गुप्ता, बड़ौरा पर्यवेक्षक गौरव कुमार मिश्रा सभी वार्ड सदस्य सहित पंचायत के कई लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post