AMIT LEKH

Post: वृक्षारोपण अभियान के तहत एसएसबी पथलहवा ने किया पौधरोपण

वृक्षारोपण अभियान के तहत एसएसबी पथलहवा ने किया पौधरोपण

एसएसबी 22 वीं वाहिनी पथलहवा के समवाय प्रभारी जवाहरलाल ने वृक्षारोपण 2023 अभियान के तहत समवाय कार्य क्षेत्र के गांव तिलबारी में ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण किया

तैयब अली चिश्ती, निचलौल ब्यूरो

– अमिट लेख

निचलौल, (महराजगंज)। जनपद के तहसील निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा तिलवारी में एसएसबी 22 वीं वाहिनी पथलहवा के समवाय प्रभारी जवाहरलाल ने वृक्षारोपण 2023 अभियान के तहत समवाय कार्य क्षेत्र के गांव तिलबारी में ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।

जिस में समवाय प्रभारी जवाहरलाल ने अपने हाथों से वृक्षारोपण कर इसकी शुरुआत की। वृक्षारोपण के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष ही जीवन है। क्योंकि वातावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ पौधों की अहम भूमिका होती है।

जिससे की यह संसार चल रहा है हम ऑक्सीजन ले पा रहे हैं। इसलिए धरती को हरा भरा रखने के लिए पेड़ पौधों को लगाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को हर वर्ष कम से कम 5 पौधे लगाने चाहिए साथ ही उनकी वर्ष भर देखरेख करनी चाहिए। जिससे कि हमारा वातावरण हरा भरा हो सके। इस अवसर पर समवाय प्रभारी पथलहवा जवाहरलाल, उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी शंकर चंद्रनाथ, गुड्डू पांडे, राजीव कुमार सिंह, विकास कुमार,सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Recent Post