मोतिहारी नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी। नगर निगम मोतिहारी की निष्क्रियता के खिलाफ नागरिक समिति ने एक दिवसीय सांकेतिक सत्याग्रह धरना दिया। गांजा गद्दी चौक पर आयोजित धरना में वार्ड नंबर पन्द्रह एवंम 20 के ग्रामीण शामिल हुए। वार्ड संख्या 15 और 20 के नारकीय स्थिति के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर नगर निगम के खिलाफ सत्याग्रह धरना दिया। मोतिहारी नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन: धरने पर बैठे वीरेंद्र जालान ने बताया कि वार्ड संख्या 15 और 20 के लोग नागरिक मंच के बैनर तले धरना दे रहे है। शहर का पॉश वार्ड और सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला वार्ड का बुरा हाल है। नगर निगम का कार्यालय और विधायक का आवास भी है। स्वर्णकारों की दुकानें है। फिर भी वार्ड की नारकीय स्थिति है।