AMIT LEKH

Post: आग लगी में चार घर जलकर राख

आग लगी में चार घर जलकर राख

प्रखंड क्षेत्र के सपही पंचायत में लगी अचानक आग से चार आवासीय घर जलकर राख हो गया है। जिसमें एक लाख रूपया नगद व पांच लाख रूपये मुल्य का समान जल कर राख हो गया है

श्रीनारायण सिंह, संवाददाता

– अमिट लेख

तुरकौलिया। प्रखंड क्षेत्र के सपही पंचायत में लगी अचानक आग से चार आवासीय घर जलकर राख हो गया है। जिसमें एक लाख रूपया नगद व पांच लाख रूपये मुल्य का समान जल कर राख हो गया है। अग्नि पीड़ितों में मंजूर आलम सलाउद्दीन मियां निसार आलम नजरे आलम का घर सहित घर में रखें बाइक, फर्नीचर,आभूषण व जमीन का दस्तावेज जलकर राख हो गया है। आग लगी की सूचना मिलते है। ग्रामीण घटनास्थल पर उम्र पर है। ग्रामीणों एवं अग्निशमन दास्तां के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अंचलाधिकारी पिंटू कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ितों के क्षतिपूर्ति का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जायेगा।

Comments are closed.

Recent Post