थाना पुलिस ने मुरली गांव के वार्ड 7 से अपहृत दो सगी बहनो को भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव वार्ड 6 से बरामद किया है
जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
सुपौल, (विशेष)। जिले के भपटियाही थाना पुलिस ने मुरली गांव के वार्ड 7 से अपहृत दो सगी बहनो को भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव वार्ड 6 से बरामद किया है। सदर अस्पताल पहुंचे भपटियाही थाना के सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिँह ने बताया कि स्टार मेकर एप, इंस्टाग्राम सहित अन्य एप पर गाने का रील बनाकर दोनों बहने डालती थी। इसी क्रम में ऐप के माध्यम से ही भागलपुर जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव के अनुराग कुमार उर्फ सुमित कुमार राय के साथ जान-पहचान हुई। अनुराग कुमार उर्फ सुमित कुमार राय भी रील बनाकर विभिन्न ऐप पर गाना अपलोड करता था।गाने का रील बनाने को लेकर ही दोनों बहनों ने मुरली गांव के वार्ड 7 से 11 जून को अपने घर से अचानक गायब हो गई। जिसके बाद उनके पिता द्वारा भपटियाही थाना में एक आवेदन देकर अपने दोनो पुत्री का गायब होने का केस संख्या 78/23 दर्ज कराकर बरामदगी का गुहार लगाया गया था। सदर अस्पताल में दोनों लड़की का पुलिस के द्वारा मेडिकल कराया गया।