डीआईजी जयंत कांत ने बुधवार को पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल पुलिस अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और सभी अभिलेखों का अवलोकन किया
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत ने बुधवार को पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल पुलिस अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और सभी अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने लंबित कांडों का अविलम्ब निष्पादन करने का आदेश देते हुए भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी पर कड़ी नजर रखने का निर्देश भी दिया। साथ ही साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित रूप से रात्रि गस्ती चलाने की हिदायत देते हुए, शराब कारोबारियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।