AMIT LEKH

Post: मगरमच्छ ने हमला कर मेमने को मौत के घाट उतारा

मगरमच्छ ने हमला कर मेमने को मौत के घाट उतारा

पुरानी मृत त्रिवेणी नहर के किनारे चर रही एक मेमने पर मगरमच्छ ने हमलाकर मौत के घाट उतार दिया है

✍️ नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। थाना क्षेत्र के पुरानी मृत त्रिवेणी नहर के किनारे चर रही एक मेमने पर मगरमच्छ ने हमलाकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। वाल्मीकिनगर स्थित गंडक प्रोजेक्ट के 1910 ईसवी चौक के समीप पुरानी मृत त्रिवेणी नहर सरकारी आवास के सामने नहर के ढलान पर पानी के सतह के करीब एक बकरी का वयस्क बच्चा दूसरे बकरियों के साथ घास चर रहा था। तभी नहर के पानी मे घात लगाकर शिकार की फिराक में लगा एक मगरमच्छ अचानक हमलाकर के बकरी के बच्चे को पकड़ लिया। इस अप्रत्याशित हुए हमले से बकरियों के झुंड में चीख पुकार के साथ भगदड़ मच गई। लोग वाग कुछ समझ पाते तब तक मगरमच्छ शिकार को लेकर पानी मे उतर गया। इस मृत नहर का एक मुहाना गंडक नदी के काली घाट स्थित स्वीमिंग पूल से लगा हुआ है, जिसके मुंह को जाम कर दिया गया है और दूसरा छोर हाथी मलखनता के समीप बंद कर दिया गया है। इस मृत नहर के एक छोर से दूसरे छोर तक की लम्बाई लगभग ढाई से तीन किलोमीटर है। इस मृत नहर में जाम पानी है और इसे मत्स्य विभाग के द्वारा मछली पालन के लिए अनुबंध पर दिया जाता है। बतादें की इस मृत नहर में मछली के साथ साथ मगरमच्छ भी है जो इस तरह की घटना को अंजाम देने लगे है।

Recent Post