



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
यह घटना मांझा थाना क्षेत्र के झझवा कोइनी गांव के पास एनएच-27 पर घटी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार में बेलगाम अपराधियो ने गोपालगंज जिला में एक चावल व्यवसायी की निर्मम हत्या कर दी। जिससे पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। यह घटना मांझा थाना क्षेत्र के झझवा कोइनी गांव के पास एनएच-27 पर घटी। मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार निवासी काशीनाथ गुप्ता के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार हमेशा की तरह मोहम्मदपुर, बरौली और सिधवलिया से बकाया वसूली कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और सीने पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यदि समय पर और बेहतर इलाज मिलता तो सुनील कुमार की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने सदर अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे थावे बाजार इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। सदर एसडीपीओ-2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। इस हत्या की घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश है। व्यापार संघ ने कल थावे बाजार बंद का आह्वान किया है और प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। शहर में भय और शोक का माहौल बना हुआ है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।