चौबीस घंटे में पैतालीस गिरफ्तार
हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बीते दिन शराब पीने से हुई संदिग्ध मौत के संबंध में परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर तहकीकात करते हुए पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले एक वार्ड सदस्य सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बीते दिन शराब पीने से हुई संदिग्ध मौत के संबंध में परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर तहकीकात करते हुए पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले एक वार्ड सदस्य सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें तुरकौलिया जयसिंहपुर का पप्पू यादव एवं उसका सहयोगी गिरजा सहनी शामिल है। मामले को लेकर हरसिद्धि थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया है कि परिजनों के आरोप के बाद उक्त दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। परिजन का आरोप था कि उक्त कारोबारियों द्वारा जहरीली शराब बेचे जाने और उसको पीने से हरसिद्धि के घोघरहा बैरिया के उमेश पटेल की मौत की बात उमेश के भाई चोकट पटेल ने कहा था। जिसके बाद मामले की तहकीकात कर उक्त कारवाई की गयी है। इसके साथ ही एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को शराब बिक्री के विरुद्ध निगरानी करने हेतु चौकीदारों को लगाने व सूचना संग्रह कर कार्रवाई का निर्दश दिया है। इसके साथ ही एसडीओ,डीएसपी मेडिकल टीम के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। ताकि शराब बिक्री व उसके पीने वाले पर कड़ी निगरानी रख सके। एसपी ने बताया गया है कि जिले में पिछले 24 घंटे में 45 लोग गिरफ्तार किए गए हैं वही 128.4 लीटर देशी एवं 430.86 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।