AMIT LEKH

Post: कालाजार मुक्त रखने हेतु आईआरएस छिड़काव का एकमा में उद्घाटन

कालाजार मुक्त रखने हेतु आईआरएस छिड़काव का एकमा में उद्घाटन

– अमिट लेख
(रूचि सिंह, “सेंगर”)
छपरा (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार के निर्देशानुसार एकमा प्रखंड को कालाजार मुक्त रखने हेतु सतत प्रयास के लिए गुरुवार से वर्ष का पहला आईआरएस छिड़काव का सफल उद्घाटन सीएचसी एकमा में किया गया। इस संबंध में डॉ रोहित कुमार ने कहा कि 60 दिन चलने वाले इस अभियान में कुल 10 राजस्व गांवों में सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव किया जाएगा। यह छिड़काव वहां के घरों की दीवारों पर किया जाएगा। पूरे प्रखंड में इसके लिए कुल दो टीम कार्य करेगी। छिड़काव के पहले आशा कार्यकर्ता द्वारा घर वालों को सूचित किया जाएगा। प्रखंड में विगत वर्ष में कालाजार एवं एक पीकेडीएल के केस प्रतिवेदित हुए हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि छिड़काव के दौरान सभी छिड़काव कर्मी लोगों को कर्तव्यनिष्ठ व जागरूक होकर कार्य करेंगे। जिससे इस कार्यक्रम का लक्ष्य प्राप्त हो सके। वहीं प्रखंड वीबीडी पर्यवेक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छिड़काव की गुणवत्तापूर्ण एवं सही तकनीक से छिड़काव के तरीकों, छिड़काव के दौरान संभावित मरीजों की पहचान, छिड़काव से पहले राजस्व ग्राम के पंचायत प्रतिनिधि को सूचित करने जैसे महत्वपूर्ण बात बतायी गई हैं। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वाहिद अख्तर, बीसीएम प्रियंका कुमारी, प्रखंड वीबीडी पर्यवेक्षक व सभी दल कर्मी मौजूद थे।

Recent Post