AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने मृतक के आश्रित को 02 लाख रुपये का चेक सौंपा

जिलाधिकारी ने मृतक के आश्रित को 02 लाख रुपये का चेक सौंपा

पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलटने से हुई थी जिले के नसरुद्दीन अंसारी की मृत्यु

मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया गया अनुग्रह अनुदान की राशि

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। विगत दिनों जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलटने से हुई दुर्घटना में पश्चिम चंपारण जिले के एक व्यक्ति नसरुद्दीन अंसारी की भी मृत्यु हो गई थी। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में उक्त मृतक के आश्रित (पिता-श्री इस्लाम मियां) को 02 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। चेक प्रदान करते हुए जिलाधिकारी ने पुनः मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके पिता को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जा रही राशि का सदुपयोग कीजियेगा। ज्ञातव्य हो कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार जी द्वारा कहा गया है कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलटने से हुई दुर्घटना में बिहार के 04 लोगों की मृत्यु दुखद है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गांव तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया था। सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पार्थिव शरीर को लाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। एम्बुलेंस के साथ मजिस्ट्रेट को लगाया गया था ताकि उनकी देखरेख में मृतक के शरीर को लाया जा सके। मृतक का शरीर परिवारजनों को हैंडओवर करा दिया गया है। इसके साथ ही उक्त घटना में घायल जिले के शिकारपुर थाना अंतर्गत पकडी खैरवा टोला के दो व्यक्तियों श्री तजाबुल मियां एवं नाजिर आलम घायल हो गये थे, जिनका ईलाज स्थानीय प्रशासन द्वारा श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, कुंदन कुमार द्वारा स्वयं घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। उन्होंने श्रीनगर के डीसी, मो0 एजाज से इस संदर्भ में वार्ता भी की और घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में वरीय अधिकारियों द्वारा घायलों के परिजनों से बातचीत कर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस अवसर पर स्थापना उप समाहर्त्ता, अनिल कुमार, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Recent Post