AMIT LEKH

Post: छात्रों की विदाई एवं छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित

छात्रों की विदाई एवं छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित

धरीक्षण सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कुलहड़िया में सत्र 2021- 23 के छात्रों का विदाई एवं सत्र 2023- 25 के छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। धरीक्षण सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कुलहड़िया में सत्र 2021- 23 के छात्रों का विदाई एवं सत्र 2023-25 के छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव सिद्धनाथ सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर मीरा सिंह, पूर्व एमएलसी डा. अजय कुमार सिंह, रामजी तिवारी, ठाकुर जी एवं कालेज के प्रबंधक लाल बहादुर सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों को तिलक लगाकर महाविद्यालय में प्रवेश करा कर हुई। संस्था के सचिव सिद्धनाथ सिंह द्वारा तिलक लगाया गया। सारे छात्र तिलक लगाकर सभागार में प्रवेश किए। सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सरस्वती वंदना आरती तिवारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। शालिनी भट्ट के द्वारा कथक शिव तांडव एवं स्वागत गीत तनु,नेहा, दिव्या, रागिनी, काजल, पिंकी, सबीना ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक लाल बहादुर सिंह ने आए हुए सारे अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही साथ अनुरोध किया कि जब भी उनकी आवश्यकता महसूस होगी महाविद्यालय में उपस्थित रहेंगे। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने नियमित रूप से क्लास करने,और महाविद्यालय के आदर्श और नियम को पालन करते की अपील की। साथ ही पढ़ाई कर एक एक सच्चा शिक्षक बनने को कहा।सचिव सिद्धनाथ सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल में सिलेबस पूरा कराना हमारा पहला धर्म है। उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ने की अपील की। कहा कि अनुशासन के साथ पढ़ाई करें ताकि भविष्य उज्जवल हो। संचालन करते हुए प्रबंधक लाल बहादुर सिंह ने सफलता प्राप्त करने के कई मंत्र बताएं। कार्यक्रम में डॉ अजय कुमार सिंह पूर्व विधान पार्षद मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में कालेज की प्रोफेसर कुमारी लक्ष्मी, प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह, प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह, प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा, आदेश पराशर, अशरफ अली, प्रीति तिवारी, प्रीति पांडे,रविराज उपस्थित थे।समारोह में लाइब्रेरी कार्ड और परिचय पत्र का वितरित किया गया है।

Recent Post