AMIT LEKH

Post: नीतीश-तेजस्वी के राज़ में अपराधी बेलगाम : संजय

नीतीश-तेजस्वी के राज़ में अपराधी बेलगाम : संजय

मुखिया पति शेख वहाब पर जान लेवा हमला की जन सुराज ने की भर्त्सना

सर्फुल्लाह हुसैन, संवाददाता

–  अमिट लेख

रक्सौल ( पूर्वी चंपारण)। जिला जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता सह सुगौली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा है कि नीतीश-तेजस्वी के राज़ में अपराधी बेलगाम हो गये है और फिर से जंगल राज कायम हो गया है। वे आज रक्सौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती सुगौली विधानसभा क्षेत्र स्थित रामगढ़वा प्रखण्ड के बेला मुरला पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया पति तथा जन सुराज के प्रखण्ड सचिव शेख वहाब को देखने और उनका कुशलक्षेम पूछने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस राज़ में अल्पसंख्यक समुदाय समेत आम लोग सुरक्षित नहीं है। ज्ञात हो कि कल शाम अपराधियों ने मुखिया पति व जन सुराज के रामगढ़वा प्रखण्ड सचिव शेख वहाब को तब गोली मारी जब वे अपना रुपए वसूलने गए थे। अपराधियों ने जान मारने की नीयत से उन पर तीन गोलियां दागी और फरार हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें नजदीक के रक्सौल स्थित एस आर पी होस्पीटल में भर्ती कराया। आज उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। इस दौरान जिला जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता सह सुगौली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजय कुमार ठाकुर रक्सौल अस्पताल पहुंचे और उनका कुशलक्षेम पूछा। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। इस बीच श्री ठाकुर ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।‌उन्होने कहा है कि नीतीश-तेजस्वी के राज़ में अपराधी फिर से बेलगाम हो गये है। इनके राज़ में अल्पसंख्यक भी सुरक्षित नहीं है।‌ उन्होने अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जताई है। श्री ठाकुर ने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिला और अपराधी नहीं पकड़े गए तो जन सुराज व्यापक आन्दोलन खड़ा करेगा।‌श्री ठाकुर के साथ सुगौली प्रखण्ड के सभापति नुरुल होदा कुरैशी, रामगढ़वा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिंह, प्रवक्ता डीएन कुशवाहा, आईपैक के प्रशांत कुमार तिवारी भी मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post