लगभग 25 लाख की लागत से एक्सरे मशीन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया है
– अमिट लेख
सुपौल, (जितेन्द्र कुमार)। अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को डिजिटल एक्सरे का उद्घाटन एसडीएम एस जेड हसन, सिविल सर्जन डॉ मिहिर कुमार वर्मा ने संयुक्तरूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, जनप्रतिनिधि, रोगी और रोगियों के अभिभावक मौजूद थे। मौके पर एसडीएम ने कहा कि आज से जिनको एक्सरे की आवश्यकता होगी, चाहे वह एक्सीडेंटल केस हो या नॉर्मल के केस तरह के केस में जिन्हें डॉक्टर रिकोमेंट करेंगे, उन रोगियों का निशुल्क एक्सरे यहां किया जाएगा। बताया कि लगभग 25 लाख की लागत से एक्सरे मशीन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया है।
ब्रिज हेल्थ सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा इनके प्रतिनियुक्त कर्मी एक्सरे कार्य का मेंटेनेंस करेंगे। जो लगभग 24 घंटे अस्पताल में मौजूद रहेंगे। एक्सरे की रिपोर्टिंग इनके द्वारा दिल्ली में बैठने वाले रेडियोलॉजिस्ट द्वारा 12 घंटे और इमरजेंसी में 6 घंटे में रोगियों को अस्पताल के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि त्रिवेणीगंज क्षेत्र के ग्रामीण और दूरस्थ इलाके के लोगों के लिए यह एक्सरे एक बड़ी उपलब्धि है। अब यहां के स्वास्थ्य कर्मियों को यह सुनिश्चित करना है कि अस्पताल आए कोई भी रोगी को बाहर एक्सरे नहीं कराना पड़े। कार्यक्रम में मौजूद सिविल सर्जन डॉ मिहिर कुमार वर्मा ने बताया कि जल्द ही इस अनुमंडलीय अस्पताल को अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मिलने वाली है। इसके लिए जरूरी पत्राचार लगातार किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ इंद्रदेव यादव, हेल्थ मैनेजर अदीब अहमद, अकाउंटेंट आशीष कुमार सिंह, इश्तियाक अहमद, किशोर कुमार, प्रवीण प्रवीण आदि उपस्थित थे।