– अमिट लेख
मोतिहारी, (दिवाकर पाण्डेय)। यूटुबर मनीष कश्यप के समर्थन में, बिहार बंद के आह्वान पर मोतिहारी में कई जगहों पर मनीष कश्यप के समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है। हालांकि, बंद का मोतिहारी के बाजार, कार्यालय, कॉलेज, स्कूल जैसे संस्थानों पर कोई असर नहीं पड़ा है। वाहनो की आवाजाही पर भी खास असर नही पड़ा.. लोग सामान्य दिनों की तरह अपने-अपने कामो में लगे हुए है। कोटवा थाना क्षेत्र, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र, हरसिद्धि थाना क्षेत्र और केसरिया थाना क्षेत्र में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही ज्यादातर जगहों से प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए। कोटवा कदम चौक के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग 27 को समर्थकों ने जाम कर सरकार व उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ नारे लगाये। इतना ही नही कुछ जगहो पर तो राजद नेता व समर्थक भी सड़क जाम कर अपने पार्टी के नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे। जाम करीब एक घंटे तक लगा रहा है।
जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार एन एच के दोनों तरफ लग गई है। जाम कर्ताओ का कहना था कि मनीष कश्यप की रिहाई हो। मनीष कश्यप जो, सच को दिखाते थे, उनकी रिहाई जल्द हो। जिससे वे आम लोगों की बात को पुनः रखना शुरू कर दे। केसरिया के पीताम्बर चौक पर भी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। मुफ्फसिल थाना के बसतपुर में प्रदर्शन हुआ है तो हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहां पताही, ढाका, रामगढ़वा, सुगौली सहित जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रो में भी सड़क जाम कर प्रदर्शन हुआ है।
हालांकि, सड़क जाम और प्रदर्शन पर मोतिहारी पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर रखा था। जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले सभी प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज कर कारवाई होगी।