AMIT LEKH

Post: नए थानाध्यक्ष को अपराधियों ने दी खुली चुनौती हथियार के बल पर लूटा बाइक

नए थानाध्यक्ष को अपराधियों ने दी खुली चुनौती हथियार के बल पर लूटा बाइक

अपराधियों ने दी खुली चुनौती हथियार के बल पर बाइक लूट की घटना को दिया अंजाम

संतोष कुमार की रिपोर्ट

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (विशेष संवाददाता)। सुपौल एसपी शैशव यादव ने अपराध क्राइम कंट्रोल के उद्देश्य से जिले के कई थानेदारों का स्थानांतरण किया है। त्रिवेणीगंज थाना में भी पिछले 3 वर्ष एक माह से पदस्थापित थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह का भी तबादला त्रिवेणीगंज से सुपौल जिले के वीरपुर थाना किया गया है और त्रिवेणीगंज थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में कृष्णबली सिंह को पदस्थापित किया गया है। लेकिन नए थानाध्यक्ष के रूप में योगदान करने के साथ ही अपराधियों ने इन्हें चुनौती देना शुरू कर दिया है। और मंगलवार की देर रात हथियार के बल पर एक मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दे दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज से मचहा जाने वाली सड़क मार्ग में शमसान स्थित मचहा डायवर्सन के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर युवक से बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है घटना मंगलवार की रात करीब साढे आठ बजे की बताई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में पीड़ित बाइक मालिक थाना क्षेत्र के कुशहा पंचायत के मयूरवा वार्ड नंबर 5 निवासी गिरधर कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मैं अपने हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बीआर 50 डब्लू 9660 से त्रिवेणीगंज से अपने गांव मयूरवा जा रहे थे। इसी दौरान में त्रिवेणीगंज शमसान के समीप मचहा डायवर्सन पर दो बाइक सवार मोटरसाइकिल से चार अपराधी पूरब दिशा से आया। चारों अपराधी अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। बताया कि पीछे के बाइक पर बैठे युवकों ने गाड़ी से उतरकर मेरे बाइक को धकेल कर गिरा दिया और एक युवक ने मेरे ऊपर हथियार तान एवं सटा दिया।दूसरा युवक बाइक उठाकर भाग गया। पीड़ित ने बताया कि सभी अपराधी उत्तर दिशा त्रिवेणीगंज मेन रोड के तरफ भाग गया।हालांकि मंगलवार को नए थानाध्यक्ष कृष्णबली सिंह यहाँ नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में थाना का कार्यभार संभाल रहे सब इंस्पेक्टर रमाशंकर ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

Comments are closed.

Recent Post