AMIT LEKH

Post: लूट कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार तो मार पीट में पांच हुये घायल

लूट कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार तो मार पीट में पांच हुये घायल

चनचौरा बाजार के समीप से लूट कांड का फरार अपराधी नट गिरोह के सदस्य व दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी प्रमोद नट को गिरफ्तार किया है

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण। रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक साकेत विहारी ने गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से चनचौरा बाजार के समीप से लूट कांड का फरार अपराधी नट गिरोह के सदस्य व दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी प्रमोद नट को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी प्रमोद नट से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस इस लूट कांड में शामिल अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल

वहीँ एक अन्य समाचार के मुताबिक एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे घटित अलग अलग घटनाओं में दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गये हैं। बताया जाता है कि अलग अलग सड़क दुर्घटना में शीतलपुर गांव के जयकुमार ठाकुर, नवतन गांव की अमरावती देवी व हंसराजपुर गांव के सन्या कुमारी घायल हो गए हैं। जबकि आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में नवतन बाजार गांव के अभय कुमार पांडेय व धर्मपुरा गांव के नवीन कुमार घायल हो गये। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। बताया जाता है कि घायलों के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post