AMIT LEKH

Post: एसबी कॉलेज की प्राचार्य बनी पूनम

एसबी कॉलेज की प्राचार्य बनी पूनम

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एसबी कॉलेज की कमान कॉलेज की वरीय शिक्षिका डॉ पूनम कुमारी को सौंपा गया है

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एसबी कॉलेज की कमान कॉलेज की वरीय शिक्षिका डॉ पूनम कुमारी को सौंपा गया है। डॉ पूनम को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है।प्रो पूनम ने बुधवार को योगदान भी ग्रहण कर लिया। मालूम हो कि डॉ पूनम हिन्दी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर है। डॉ पूनम ने बताया कि जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगी। कॉलेज के विकास से संबंधित शेष कार्यों को सबके सहयोग से पूरा किया जायेगा। साथ ही कॉलेज को नैक की बेहतर ग्रेडिंग दिलाने का प्रयास किया जायेगा।इधर, डॉ नवीन को एसपी जैन कॉलेज और डॉ पूनम को एसबी कॉलेज की कमान सौंपे जाने पर कई लोगों ने कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी को बधाई दी है। बुधवार को प्रो पूनम को कॉलेज कर्मियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं प्रो नवीन कुमार को विदाई दी।स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी प्रो पूनम ने किया।

Comments are closed.

Recent Post