भारत नेपाल सीमा के तस्कर खुब उठा रहे लाभ
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी। रक्सौल सब्जी मंडी में नेपाल से तस्करी का टमाटर खुब पहुंच रहा है। भारत के रक्सौल सीमा से टमाटर टमटम से भरकर नेपाल से भारत आ रहा है। भारत-नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाकर तस्कर लगातार टमाटर की तस्करी कर रहे हैं।
भारत में टमाटर इन दिनों महंगा हो गया है। इस वजह से नेपाल से टमाटर की तस्करी भारी मात्रा में हो रही है। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानो के तैनाती होने के बावजूद पूरे दिन टमाटर की तस्करी हो रही है। तस्कर टमटम के सहारे भारत में टमाटर ला रहे हैं। नेपाल के कस्टम(भंसार), शंकराचार्य गेट होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश करा रहे है। वही सुत्रो की माने तो प्रेम नगर, अहिरवा टोला के रास्ते रक्सौल सब्जी मंडी में तस्करी की गई टमाटर पहुंच रही है। यहां से 10 से 15 मिनी ट्रक से टमाटर अन्य जगहों पर भेजा जा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर दिन 150 से 200 टमटम के सहारे टमाटर को भारत में प्रवेश कराया जा रहा है। नेपाल में टमाटर 25से 30 रुपए प्रति किलो है। वहीं टमाटर बॉर्डर पार करते ही 80 रुपए प्रति किलो हो जा रहा है। यही वजह है कि इन दिनों टमाटर की तस्करी बढ़ गई है। नेपाल के तराई क्षेत्र में व पहाड़ी क्षेत्र के पालुम में टमाटर की खेती खूब होती है। यहां से तस्कर टमाटर कम भाव में खरीद रक्सौल ला रहे है और यहां से पटना, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, समस्तीपुर सहित इण्डिया के विभिन्न जगहो पर सप्लाई कर रहे हैं। भारत-नेपाल की खुली सीमा की सुरक्षा का जिम्मा एसएसबी को है। जो 24 घंटे सीमा पर गस्ती करते रहते हैं। इसके बावजूद दिन भर टमाटर का तस्करी धड़ल्ले से हो रहा है।