AMIT LEKH

Post: एम्बुलेंस कर्मियों का हड़ताल शुरू, आपातकालीन सेवा पर दिखा रहा असर

एम्बुलेंस कर्मियों का हड़ताल शुरू, आपातकालीन सेवा पर दिखा रहा असर

चम्पारण जिला के एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से हड़ताल शुरू कर दिया हैं

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

–  अमिट लेख

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला के एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से हड़ताल शुरू कर दिया हैं। नतीजतन जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराती दिख रही है। सदर अस्पताल परिसर में धरना पर बैठे एंबुलेंस 102 एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है,कि चार माह से सभी कर्मियो का भुगतान लंबित रखा गया है,साथ ही 18 माह से पीएफ भी नही काटा जा रहा है। एजेंसियों के द्वारा 8 घंटा के बदले 12 घंटे कार्य कराने बाबजूद अतिरिक्त भुगतान नहीं दिया जा रहा है।इतना ही नही पिछले छह वर्षों से बोनस की राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है। जिस कारण हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए है। ज्ञात हो कि एंबुलेंस चालक एवं टेक्निशियन के हड़ताल पर जाने से आपातकालीन सेवा बिल्कुल ठप्प सा हो गया है। एम्बुलेंस कर्मियो का कहना है कि जब तक हमारी मांगो का उचित समाधान नही होता हडताल जारी रहेगा।जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डा.अंजनी कुमार ने कहा कि एंबुलेंस एजेंसी को विभाग द्धारा सभी भुगतान कर दिया गया है।

Recent Post