AMIT LEKH

Post: 1420 बोतल नेपाली शराब जप्त

1420 बोतल नेपाली शराब जप्त

पूर्वी चम्पारण जिला के भारत नेपाल सीमा के घोड़ासहन बड़हरवा एसएसबी के जवानो ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी करते हुये भारी मात्रा में नेपाली शराब को जप्त किया है

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के भारत नेपाल सीमा के घोड़ासहन बड़हरवा एसएसबी के जवानो ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी करते हुये भारी मात्रा में नेपाली शराब को जप्त किया है। एसएसबी कैम्प प्रभारी ने बताया कि सैनीक रोड से दो बोरा में रखे 1420 नेपाली शराब को जप्त किया गया है। वही तस्कर एसएसबी जवानो को देख भागने में सफल रहे।

(नोट : प्रयुक्त तस्वीर फाइल फोटो है )

Recent Post