AMIT LEKH

Post: पर्यावरण हित में नगर निगम के सौजन्य से किया वृक्षारोपण

पर्यावरण हित में नगर निगम के सौजन्य से किया वृक्षारोपण

भविष्य में ऑक्सीजन कम न हो, इसलिए हम सबके लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण जरूरी : गरिमा

नगर निगम महापौर के सौजन्य से नगर के हजारी बगीचा रोड के दोनों तरफ फलदार पेड़ के पौधों का किया समारोह पूर्वक रोपण

संतुलित और सुरक्षित पर्यावरण के लिए समाज और सरकार को स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ बढ़ने की दी नसीहत

सह संपादक

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया की उपस्थिति में नगर निगम के सौजन्य से नगर के हजारी बगीचा रोड के दोनों तरफ फलदार पौधों का रोपण किया गया।

इस मौके पर मेयर ने कहा कि ऑक्सीजन को प्राण वायु भी कहा जाता है। जिसका मुख्य श्रोत एक एक वृक्ष हैं। भविष्य में ऑक्सीजन कम न हो, इसलिए आप लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना अपरिहार्य है। मौके पर मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी पौधा लगाने के इस महा अभियान में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण करने के लिए अपने आस पास और पास पड़ोस के लोगों को प्रेरित करें।

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारे मानव जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा मॉडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषित हो जाना है। उन्होंने कहा कि हम में से हर एक को कम से कम हर माह एक एक पौधों को लगा कर उसे पालने का संकल्प लेते हुए संपूर्ण जीव जगत की रक्षा और अपने आस पास के पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपना अपना योगदान देना है। क्योंकि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है।
प्रदूषण के कारण आज हमारी आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षित पानी, शौचालय और शुद्ध हवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है। पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा में समाज और सरकार को स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ बढ़ना होगा। मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, धारी प्रभारी तबरेज आलम, आदित्य मधुकर, अतुल्य गुंजन इत्यादि मौजूद रहे।

Recent Post