AMIT LEKH

Post: अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 117 वीं जन्म दिन बेतिया में सी आईटीयू से सम्बद्ध तांगा चालक कल्याण संघ और ई रिक्शा चालक संघ राज देवढ़ी बेतिया द्वारा मनाया गया

सह संपादक

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 117 वीं जन्म दिन बेतिया में सीआईटीयू से सम्बद्ध तांगा चालक कल्याण संघ और ई रिक्शा चालक संघ राज देवढ़ी बेतिया द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर बेतिया में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के आदम कद प्रतिमा पर माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य का. प्रभुराज नारायण राव ने माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि उनका जन्म आज ही के दिन 1906 में उत्तरप्रदेश के भंवरा में हुआ था। वे काकोरी काण्ड के रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खां, रौशन सिंह के सहपाठी थे। 1922 में महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन वापस लेने पर आजाद ने गांधी से रिश्ता तोड़ लिया। उसके बाद हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक सेना का गठन कर भगत सिंह के साथ जुट गए। लाला लाजपत राय की हत्या का बदला पुलिस ऑफिसर सांडर्स को मार कर ले लिया गया । अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते लड़ते 28 फरवरी 1931 को अल्फ्रेडपार्क इलाहाबाद में शहीद हो गए। सभा को माकपा जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव, प्रभुनाथ गुप्ता, रामा यादव, तांगा चालक संघ के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, ई रिक्शा चालक संघ वो तांगा चालक संघ के महासचिव नीरज बरनवाल ने अपने विचार रखे।आज के कार्यक्रम मे शमी अहमद, चांद आलम, शिवसागर राम, श्रवण कुमार, राजदा बेगम, मंजुर आलम, ललन साह, गुलाम के साथ और भी तांगा चालक वो ई रिक्शा चालक मौके पर मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post