AMIT LEKH

Post: लगातार छापेमारी में नेपाली शराब के साथ बाइक किया जप्त

लगातार छापेमारी में नेपाली शराब के साथ बाइक किया जप्त

एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना और बीरपुर पुलिस की संयुक्त गस्त दल ने ड्यूटि के दौरान नेपाली शराब की तस्करी को नाकाम करते हुए एक व्यक्ति को 70 बोतल शराब सहित मोटर साइकल के साथ गिरफ्तार किया

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना और बीरपुर पुलिस की संयुक्त गस्त दल ने ड्यूटि के दौरान नेपाली शराब की तस्करी को नाकाम करते हुए एक व्यक्ति को 70 बोतल शराब सहित मोटर साइकल के साथ गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से इन्हे सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 202/02 के क्षेत्र से प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत सूचना को बीरपुर पुलिस के साथ साझा किया गया। स.उप.निरिक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में अन्य 04 एसएसबी कार्मिक एवं बिहार पुलिस के स.उप.नि. सुधीर कुमार आचार्य एवं 03 अन्य कार्मिकों का गस्त दल सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगा। कुछ समय उपरांत गस्त दल द्वारा देखा गया कि एक मोटर साइकल सवार नेपाल प्रभाग से भारत मे प्रवेश कर रहा है। गस्त दल द्वारा मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को रोका गया एवं मोटर साइकल पर रखे सामान की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान शराब उमंगा की 70बोतल शराब प्राप्त हुई। जिसे गस्त दल द्वारा जब्त किया गया। पकडे गए व्यक्ति की पहचान वीरपुर निवासी सुमोद गुप्ता के रूप में की गयी है। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त की गई शराब तथा मोटर साइकल हीरो ग्लैमर संख्या BR -38 AB 5159 और पकडे गए व्यक्ति को बीरपुर थाना, सुपौल ,बिहार के सुपुर्द कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post