पताही पुलिस ने ननकार एवं बोकाने पट्टी गांव में रविवार के रात्रि को छापेमारी कर एससी एसटी एक्ट के चार आरोपी सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है
– अमिट लेख
मोतिहारी, (पूर्वी चंपारण)। पताही पुलिस ने ननकार एवं बोकाने पट्टी गांव में रविवार के रात्रि को छापेमारी कर एससी एसटी एक्ट के चार आरोपी सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी छह गिरफ्तार आरोपी को पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिह ने बताया कि पुलिस ने ननकार गांव में छापेमारी कर एससी एसटी एक्ट कांड संख्या 331 /23 के आरोपी संतोष कुमार साह, चंदेश्वर प्रसाद साह, रंजीत कुमार एवं दीनानाथ साह को गिरफ्तार किया है।वही ननकार गांव के ही मारपीट मामले के कांड संख्या 232/23 के आरोपी भिखारी दास को गिरफ्तार किया है। साथ ही बोकाने पट्टी गांव में छापेमारी कर राजेश दुबे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिह, दरोगा संजय चौधरी, अजीत कुमार गुप्ता एवं पुलिस बल शामिल थे।