अनुमंडल सभागार में एसडीओ कुमार रविंद्र की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई
पप्पू पंडित
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। अनुमंडल सभागार में एसडीओ कुमार रविंद्र की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति पूर्ण तरीके से अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम मनाने पर विचार किया गया। एसडीओ कुमार रविंद्र ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जो पूर्व से लाइसेंस धारी हैं, वही जुलूस निकाल पाएंगे। नए लाइसेंस के लिए अनुमंडल में आवेदन करना होगा। असामाजिक तत्व एवं उपद्रवियों को चिन्हित कर 107 लगाने का प्रस्ताव कार्यालय को देंगे। वही पूरे क्षेत्र में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रात 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्र बज पाएगा। सभी मुख्य जगहों पर मस्जिद के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। अगर किसी विशेष स्थल पर मजिस्ट्रेट की आवश्यकता जान पड़ती है तो, इसकी सूचना जल्द अनुमंडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।