AMIT LEKH

Post: तीन दुर्घटनाओं में चार लोग घायल, दो रेफर

तीन दुर्घटनाओं में चार लोग घायल, दो रेफर

एकमा व रसूलपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घटित अलग-अलग तीन बाइक दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण। एकमा व रसूलपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घटित अलग-अलग तीन बाइक दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। बताया गया है कि एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. इरफान अहमद ने बताया कि गंभीर हालत दो लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र में स्थित मांझी-बरौली सड़क एसएच 96 पर नवतन गांव के समीप दो बाइकों के बीच टक्कर हो जाने से भरहोपुर मठिया गांव के सचिन कुमार घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर रसूलपुर बाजार के समीप तेज रफ्तार चार पहिये वाहन के ठोकर से शिवरी मठिया गांव के निवासी मनतोष महतो घायल हो गये है। जबकि अतरसन हाई स्कूल के समीप तेज रफ्तार बाइक के अचानक अनियंत्रित होकर कर अतरसन हाई स्कूल के समीप पलट जाने से रसूलपुर गांव के रवींद्र साह समेत दो लोग घायल हो गये। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सीएचसी में किया गया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर चिकित्सा लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Recent Post