AMIT LEKH

Post: बघला नदी में सात वर्षीय बालक डूबा ग्रामीणों के द्वारा खोज जारी

बघला नदी में सात वर्षीय बालक डूबा ग्रामीणों के द्वारा खोज जारी

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16 बघला नदी में आज रोज मंगलवार की दोपहर समय करीब दो बजे दो दोस्तों के साथ नहाने के दौरान एक सात वर्षीय बालक नहाने के दौरान अधिक पानी में जाने से डूब गया

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16 बघला नदी में आज रोज मंगलवार की दोपहर समय करीब दो बजे दो दोस्तों के साथ नहाने के दौरान एक सात वर्षीय बालक नहाने के दौरान अधिक पानी में जाने से डूब गया।

जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। साथ ही लोगों ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी शम्भूनाथ को दी। जिसके बाद आधिकारिक तौर पर एनडीआरएफ टीम को इसकी जानकारी दी गई है।अब एनडीआरएफ टीम के आने के बाद ही लापता बच्चे की नदी की तेज धारा में खोज की जाएगी। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी लापता बालक की बहन का कहना है कि मेरा भाई कभी नदी में नहाने नहीं गया आज उसका दोस्त सब ले गया था।

नहाने इसी दौरान वह डूब गया है। जिसका अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। लापता बालक स्थानीय बघला बांध पर घर बनाकर रह रहे वार्ड नंबर 16 निवासी मोहम्मद अख्तर का सात वर्षीय पुत्र मोहम्मद समीर है। लोगों ने बताया कि डूबने के बाद स्थानीय ग्रामीण के द्वारा बघला नदी के तेज धारा में लापता बच्चे की खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। प्रशासनिक स्तर पर लापता बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई।एनडीआरएफ के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। एनडीआरएफ आने के बाद बघला नदी की तेज धारा में लापता बच्चे की तलाश की जाएगी।ईधर घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर भाड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है।

Recent Post