AMIT LEKH

Post: प्यार में धोखा : लड़की ने महिला थाने में लगाई फरियाद

प्यार में धोखा : लड़की ने महिला थाने में लगाई फरियाद

आरोपी युवक एसएसबी का है जवान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर। प्यार में सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है जिसको लेकर पीड़िता ने महिला थाना में न्याय के लिए गुहार लगाई है। 27 वर्षिय पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर लड़के और उसके परिजनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में लड़की ने लिखा है कि भेडिहारी थारू टोला का रहने वाला राकेश कुमार (33) पिता प्रनाथ महतो के घर आती जाती थी, तथा उनके परिवार लोग भी मुझे काफी मान सम्मान देते थे।

लगभग 5 वर्ष पूर्व एक दिन जब मैं उनके घर पर गई तो उस वक्त घर पर कोई नहीं था। राकेश कुमार अकेला देखकर मुझे पकड़ लिया। और पकड़कर मुझे कमरे में ले गया, और शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर लिया। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो राकेश ने कहा कि तुम विश्वास करो मैं तुम्हारे साथ शादी करूंगा। इस मामले में महिला थाना के थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि लड़की के द्वारा आवेदन दिया गया है। मिले हुए आवेदन पर जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

राकेश नौवीं में और लड़की पांचवी में पढ़ती थी तो हुआ था प्यार :

लड़की ने बताया कि जब वह 6 कक्षा में पढ़ती थी, तो राकेश 9वी में पढ़ता था। उसी समय से वह एक दूसरे को चाहने लगे। तकरीबन 18 वर्ष पहले दोनों के बीच में प्यार हुआ था। सन 2012 में राकेश ने शादी रचा ली। जब लड़की ने यह कहते हुए राकेश को मना कर दिया कि तुम्हारी शादी हो गई है अब मैं तुम्हारे साथ समय नहीं व्यतीत कर सकती। राकेश ने लड़की को समझाते हुए कहा कि इस शादी से मैं खुश नहीं हूं मैं तुम्हारे साथ दोबारा शादी रचा लूंगा।

राकेश के पिता ने शादी का दिया आश्वासन :

लड़की ने दिए गए आवेदन में लिखा है कि इस बीच लड़का शादी का झांसा देकर गलत काम करता रहा। इसकी जानकारी जब लड़की ने अपने पिता को दी तो पिता लड़के के पिता से शिकायत करने पहुंचे। दोनों के बीच में यह समझौता हुआ कि लड़के की शादी तुम्हारे लड़की से करा दूंगा।

राकेश करता है एसएसबी में नौकरी :

राकेश एसएसबी में नौकरी करता है। इसकी पोस्टिंग बाहर हुई है, लड़की ने बताया कि जब भी राकेश आता था तो मिलता था। इसी बीच राकेश कुमार 10 मई 2023 को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने होटल बुद्धा में ले गया। वहा राकेश लड़की के साथ रात बिताया। जिसके बाद लड़की राकेश के साथ आ गई और उसी के घर रहने लगी। इधर 24 जुलाई को राकेश के घरवालों ने जबरदस्ती मारपीट कर लड़की को घर से बाहर निकाल दिया।

पहले से शादीशुदा है राकेश :

राकेश पहले से शादीशुदा है, बताया जा रहा है कि उसकी एक बच्ची भी है। फिलहाल राकेश अभी किसी ट्रेनिंग के लिए बंगलोर गया है। इधर उक्त मामले में लड़की ने राकेश की पत्नी सोनम देवी, मां धनिया देवी, अनीता देवी, ललिता देवी, रंजू देवी साजिश कर एक साथ मार-पीट करके जख्मी करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराया है।

Recent Post