AMIT LEKH

Post: मोहर्रम को लेकर अनुमंडल सभागार में की गई शांति समिति की बैठक

मोहर्रम को लेकर अनुमंडल सभागार में की गई शांति समिति की बैठक

बीते दिवस मंगलवार की दोपहर समय करीब 12:00 बजे अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ के अध्यक्षता में की गई, शांति समिति की बैठक

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। बीते दिवस मंगलवार की दोपहर समय करीब 12:00 बजे अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ के अध्यक्षता में की गई। शांति समिति की बैठक।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ ने जानकारी देते हुए बताया मोहर्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। और त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में 71 जगहों पर दंडाधिकारी का प्रतिनियुक्त किया गया है। और प्रशासनिक सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का कहना हुआ कि सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है। क्योंकि सोशल मीडिया पर चंद विवादों की लेकर अफवाह असामाजिक तत्वों के द्वारा फैलाई जाती है। इस पर प्रशासन की पैनी नजर रखनी चाहिए।

इस बात को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छातापुर प्रखंड में मोहर्रम को लेकर बड़ी तादाद में मेला लगाई जाती है। इसको लेकर हम लोग तैयारी पूरी कर लिए हैं। और जानकारी देते हुए बताया कि निकटतम जिले के आने वाले लोगों पर ध्यान रखते हुए ताजिया जुलूस को देखते हुए पैनी नजर रखा जाए। इसको लेकर छातापुर थाना अध्यक्ष को दिशा निर्देश दे दिया गया है। किसी भी तरह का कोई भी अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर निकटतम जिले से आए हुए ताजिया जुलूस में शामिल व्यक्तियों का चिन्हित कर जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखा जाए। ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। वही जनप्रतिनिधियों ने डीजे पर सवाल उठाते हुए बोला कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। इस मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ ने बताया कि डीजे संचालक को बैठक कर जानकारी दे दी गई है।मोहर्रम को लेकर डीजे का इस्तेमाल अगर करते हैं विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। और जानकारी देते हुए बताया कि छातापुर प्रखंड में मेला के दौरान 2 ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जाना सुनिश्चित किया गया है। और वही ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी वही नगर परिषद त्रिवेणीगंज के मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम शांतिपूर्ण मनाया जाए हम लोग का पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा और सहयोग करते आ रहे हैं ताकि त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में शांति का माहौल कायम हो हम जनप्रतिनिधियों से अपील करते हैं। सब मिलकर मोहर्रम का पर्व को लेकर शांतिपुर संपन्न करने का संकल्प लेने की जरूरत है। इसमें हम लोग कभी भी पीछे नहीं रहे हैं।और ना ही रहेंगे हम लोग मिलजुल कर मोहर्रम पर्व संपन्न कराने का संकल्प लेती हुं क्योंकि त्रिवेणीगंज का इतिहास रहा है यहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाईचारे मिलकर एक दूसरे का पूरक बनकर पर्व व त्यौहार किसी भी कार्य को संपन्न कराने में योगदान रहा है।

और त्रिवेणीगंज में 4 समुदाय के लोग बसते हैं। और सभी मिलकर एक दूसरे का पूरक बनते हैं। और बनते आ रहे हैं। वही अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाअधीक्षक इंद्रदेव यादव ने बताया कि दिनांक 29/7/23 एवं 30/7/23 तक मेरी मेडिकल का टीम एवं जीवन रक्षा दवाओं के साथ एंबुलेंस सहित छातापुर में मौजूद रहेगी। मौके पर अंचलाधिकारी छातापुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी छातापुर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छातापुर, अनुमंडल पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण राय, त्रिवेणीगंज पुलिस अवर निरीक्षक रामाशंकर राय, प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी वर्मानंद दीक्षित संजय अग्रवाल आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post