AMIT LEKH

Post: किशोरी ने किया आत्म हत्या

किशोरी ने किया आत्म हत्या

पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में एक किशोरी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में एक किशोरी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृत किशोरी नाम अंकिता कुमारी है, जो नौवीं वर्ग की छात्रा थी। किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों के अनुसार घर में जब कोई नहीं था तब अंकिता ने आत्महत्या की है। घटना मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा गांव की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां रीना देवी ने बताया कि अंकिता घर पर अकेली थी। हम सभी काम करने खेतों की ओर चले गए थे। बच्चा सब भी घर पर नहीं था। जब वे लोग लौटकर आए तो देखा की अंकिता आत्महत्या कर चुकी थी। जिसके बाद आस पास के लोगों को बुलाया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Comments are closed.

Recent Post